इजरायल ने 7 अक्टूबर को अगवा किए गए 25 वर्षीय बंधक की मौत का ऐलान किया

इजरायल ने 7 अक्टूबर को अगवा किए गए 25 वर्षीय बंधक की मौत का ऐलान किया

तेल अवीव, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। इजरायल में किबुत्ज़ बेरी समुदाय की बस्ती के लोगों ने शनिवार को कहा कि वहां के एक निवासी सहर बारूच (25), जिसे 7 अक्टूबर को अगवा कर लिया गया था, की हमास की कैद में मौत हो गई है।

हमास ने सहर बारूक के छोटे भाई इदान को भी 7 अक्टूबर को मार डाला था।

समुदाय ने एक बयान में कहा कि बारूक की गाजा में हत्या कर दी गई।

हालांकि, समुदाय के बयान में यह नहीं बताया गया कि बारूक को हमास ने कब और कैसे मारा।

उन्होंने कहा कि हमास ने एक प्रोपेगेंडा वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने दिखाया कि बारूक मर चुका है।

समुदाय ने किसी भी बंधक सौदे के हिस्से के रूप में उनके शरीर की वापसी की मांग की है और कहा है कि किबुत्ज़ बेरी उन सभी बंधकों की वापसी के लिए लड़ेंगे जो हमास की हिरासत में हैं।

इस बीच, इजरायली सरकार के सूत्रों ने कहा कि माना जाता है कि हमास के पास कम से कम 18 मारे गए बंधकों के शव हैं।

–आईएएनएस

एसजीके

E-Magazine