बिहार इंटर स्तरीय भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि कल

बिहार इंटर स्तरीय भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि कल

बिहार में नॉन टीचिंग के अंतर्गत 12199 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं उनके लिए रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेने के लिए कल यानी 9 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 9 दिसंबर 2023 तय की गयी है। इसलिए अभ्यर्थी बिना अंतिम समय का इंतजार करते हुए तुरंत ही आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

BSSC Inter Level Vacancy 2023: 11 दिसंबर तक पूर्ण कर सकते हैं आवेदन प्रक्रिया

जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे रजिस्ट्रेशन और आवेदन शुल्क कल तक जमा कर सकते हैं। जो उम्मीदवार कल तक रजिस्ट्रेशन कर लेंगे और शुल्क जमा कर लेंगे वे आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर 2023 तक पूर्ण कर सकते हैं। 11 दिसंबर के बाद विंडो पूर्ण रूप से क्लोज कर दी जाएगी।

BSSC Second Inter Level Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल onlinebssc.com/2023interlevel/ पर विजिट करें। इसके बाद REGISTRATION पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें। इसके बाद लॉग इन के माध्यम से आप अन्य जानकारी, फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। अंत में उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

BSSC Inter Level Bharti 2023: पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10+2 उत्तीर्ण करने के साथ अन्य पात्रता प्राप्त की हो। अभ्यर्थी की आयु आवेदन करते समय 18 वर्ष एवं ज्यादा से ज्यादा आयु पदानुसार 37/ 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

E-Magazine