आरबीआई ऋण उत्पादों के वेब-एग्रीगेटर्स के लिए नियामक ढांचा लाएगा


चेन्नई, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही ऋण उत्पादों के वेब-एग्रीगेशन के लिए नियामक ढांचा तैयार करेगा क्योंकि ग्राहकों को अब नुकसान हो रहा है।

दास ने कहा, “उपभोक्ताओं के हितों को नुकसान पहुंचाने वाले ऋण उत्पादों के ऐसे वेब-एग्रीगेशन से संबंधित कई चिंताएं हमारे ध्यान में आई हैं।”

दास ने कहा, “इसलिए, ऋण उत्पादों के वेब-एग्रीगेशन के लिए एक नियामक ढांचा तैयार करने का निर्णय लिया गया है। इससे डिजिटल ऋण देने में ग्राहक को केंद्र में रखा जा सकेगा और पारदर्शिता बढ़ने की उम्मीद है।”

उन्होंने कहा कि आरबीआई ने अगस्त/सितंबर 2022 में डिजिटल ऋण देने के लिए नियामक ढांचा पेश किया था। डिजिटल ऋण पारिस्थितिकी तंत्र में ऐसी सेवाएं भी शामिल हैं जो ग्राहकों के मार्गदर्शन के लिए ऋणदाताओं के सभी ऋण उत्पादों को एक साथ पेश करती हैं (जिन्हें ऋण उत्पादों का वेब-एकत्रीकरण कहा जाता है)।

–आईएएनएस

एकेजे


Show More
Back to top button