आईएसएल 2023-24 : चेन्नईयिन, जमशेदपुर ने रोमांचक मुकाबला 2-2 से ड्राॅ खेला

आईएसएल 2023-24 : चेन्नईयिन, जमशेदपुर ने रोमांचक मुकाबला 2-2 से ड्राॅ खेला

जमशेदपुर, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। चेन्नईयिन एफसी और जमशेदपुर एफसी ने गुरुवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 2023-24 इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में 2-2 से ड्राॅ खेला।

मैच के नौवें मिनट में फारुख चौधरी के गोल से मेहमान टीम की शुरुआत हुई, जिसके बाद निन्थोइंगनबा मीतेई (40वें मिनट) ने अपनी बढ़त दोगुनी कर दी। जमशेदपुर के लिए पचुआउ लालडिनपुइया (45वें मिनट) और डेनियल चीमा (90वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।

चेन्नईयिन ने मैच की सकारात्मक शुरुआत की, कई कॉर्नर किक अर्जित की, इससे पहले चौधरी ने राफेल क्रिवेलारो के क्रॉस पर धावा बोलकर विरोधी टीम को मैच में आगे कर दिया। 24वें मिनट में जमशेदपुर ने जवाबी हमला करने की कोशिश की, लेकिन बॉक्स के बाहर से एलेन स्टवानोविक के शॉट को चेन्नइयन की सतर्क रक्षापंक्ति ने रोक दिया।

32वें मिनट में स्टीव अंबरी का शॉट भी नेट के पीछे से विफल हो गया, इससे पहले सेट-पीस स्थिति से जॉर्डन मरे के पास के बाद मीतेई ने बॉक्स के दाईं ओर से एक शानदार गोल किया।

घरेलू टीम को हाफ टाइम के करीब एक नई जिंदगी मिली, जब लालडिनपुइया का क्लोज-रेंज हेडर चेन्नईयिन के गोल में चला गया। ब्रेक के बाद भी जमशेदपुर ने अपनी लय जारी रखी और बॉक्स के केंद्र से अंबरी का शॉट पोस्ट के बाईं ओर से चूक गया।

मरे 60वें मिनट में क्रिवेलारो के बेहतरीन पास के बाद बॉक्स के दाईं ओर से शॉट के साथ तस्वीर में आए। हालांकि, जमशेदपुर के गोलकीपर रेहेनेश टी. पी. ने निचले दाएं कोने में शानदार बचाव करके अपनी टीम को खेल में बनाए रखा।

घरेलू टीम को आख़िरकार 90वें मिनट में बराबरी का मौका मिला, जब चीमा ने चेन्नईयिन की रक्षापंक्ति को रोके रखा और छह-यार्ड बॉक्स से एक सटीक हेडर बनाकर नेट के पीछे गोल कर दिया।

चेन्नईयिन एफसी अब बुधवार, 13 दिसंबर को घरेलू मैदान पर बेंगलुरु एफसी से भिड़ेगी, जबकि शनिवार को जमशेदपुर एफसी भी बेंगलुरु से भिड़ेगी।

–आईएएनएस

एसजीके

E-Magazine