वैश्विक हवाई यात्री यातायात ने अक्टूबर में जोरदार प्रदर्शन किया:आईएटीए

वैश्विक हवाई यात्री यातायात ने अक्टूबर में जोरदार प्रदर्शन किया:आईएटीए

बीजिंग, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ यानी आईएटीए द्वारा 5 दिसंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार राजस्व यात्री किलोमीटर के संदर्भ में गणना की गई, कुल वैश्विक हवाई यात्री यातायात अक्टूबर में 31.2% बढ़ गया, जो महामारी के पूर्व स्तर के 98.2% पर वापस आ गया।

आईएटीए द्वारा उस दिन जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि चीन के घरेलू बाजार की तीव्र वृद्धि से प्रेरित होकर, अक्टूबर में वैश्विक घरेलू हवाई यात्री यातायात में पिछले वर्ष की समान अवधि से 33.7% की वृद्धि हुई। वैश्विक अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्री यातायात में पिछले वर्ष की समान अवधि से 29.7% की वृद्धि हुई।

आईएटीए के महानिदेशक विली वॉल्श ने कहा कि वैश्विक हवाई यात्री यातायात ने अक्टूबर में जोरदार प्रदर्शन किया, जिससे विमानन उद्योग पूर्ण बहाली की ओर एक कदम और करीब आया।

उन्होंने यह भी कहा कि एयर कार्गो लगातार मजबूत हो रहा है, जिससे विमानन उद्योग को अगले साल वैश्विक आर्थिक स्थिति में संभावित बदलावों से बेहतर ढंग से निपटने में मदद मिलेगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine