पिस्टल नेशनल में नवीन ने व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में जीता दोहरा स्वर्ण

पिस्टल नेशनल में नवीन ने व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में जीता दोहरा स्वर्ण

नई दिल्ली/भोपाल, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट (एएमयू) के निशानेबाज नवीन ने पिस्टल स्पर्धाओं के लिए 66वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता (एनएससीसी) के समापन पर पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में दोहरा स्वर्ण पदक जीता।

आर्मीमैन ने फाइनल में 246.2 का स्कोर किया और उत्तर प्रदेश के विवेक (244.0) तथा नौसेना के उज्ज्वल मलिक (221.3) से आगे रहे।

टीम प्रतियोगिता में सागर डांगी, विशाल श्रेष्ठ और नवीन की तिकड़ी ने कुल 1742 अंक जुटाकर नौसेना को पीछे छोड़ दिया, जिसके 1737 अंक थे। हरियाणा ने कांस्य पदक जीता।

क्वालीफिकेशन में उच्चतम स्कोर भी सेना के निशानेबाज निशांत रावत ने दर्ज किया, जिन्होंने 589 का स्कोर बनाकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की।

नवीन ने चार अन्य निशानेबाजों के समान स्कोर हासिल किया, लेकिन अन्य चार की तुलना में अधिक इनर 10 (उनमें से 25) होने के कारण 581 के स्कोर के साथ आठवां और अंतिम क्वालीफाइंग स्थान हासिल किया।

पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कुल 1,213 निशानेबाजों ने प्रतिस्पर्धा की।

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर

E-Magazine