लेबनान से हमलों के बाद आईडीएफ जेट विमानों ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया

लेबनान से हमलों के बाद आईडीएफ जेट विमानों ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया

तेल अवीव, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने गुरुवार को कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिनमें रॉकेट लॉन्च स्थलों, ऑब्जरवेशन चौकियां और आतंकवादी समूह से संबंधित अन्य बुनियादी ढांचे शामिल हैं।

द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, ”लेबनान से उत्तरी इजरायल पर अलग से कई गोले दागे गए। आईडीएफ का कहना है कि इसने लॉन्च स्थलों पर हमला किया।”

हिजबुल्लाह का दावा है कि उसने उत्तरी सीमा पर कई आईडीएफ ठिकानों को निशाना बनाया है।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम

E-Magazine