एसएसपी चौरसिया आमंत्रण: बारिश से प्रभावित उद्घाटन दिवस पर बजाज, लोहान क्लब हाउस के लीडर


कोलकाता, 7 दिसंबर (आईएएनएस) कोलकाता के दिव्यांशु बजाज और डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब, गुरुग्राम के अभिनव लोहान, रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब (आरसीजीसी) में खेले जा रहे 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वाले एसएसपी चौरसिया इंविटेशनल 2023 गोल्फ टूर्नामेंट के बारिश से प्रभावित शुरुआती दिन संयुक्त क्लब हाउस लीडर थे।

दिव्यांशु और अभिनव ने परीक्षण परिस्थितियों में एक-बराबर 72 का स्कोर हासिल किया क्योंकि दिन के अधिकांश समय अलग-अलग तीव्रता के साथ बारिश होती रही।

पहले दिन बारिश के कारण कुल 90 मिनट का खेल दो बार रुका। इसके चलते गुरुवार को पहला राउंड पूरा नहीं हो सका।

126 के कुल मैदान में से, पहले सत्र में खेल रहे केवल 66 खिलाड़ी गुरुवार को अपना पहला राउंड पूरा कर सके जब रोशनी कम होने के कारण स्थानीय समयानुसार शाम 4:45 बजे खेल रोक दिया गया।

शेष 60 खिलाड़ी शुक्रवार को सुबह 6:30 बजे पहला राउंड फिर से शुरू करेंगे। पहला राउंड पूरा होने के बाद दूसरा राउंड शुरू होगा।

गत चैंपियन मनु गंडास ने 75 का स्कोर किया जबकि टूर्नामेंट के मेजबान एसएसपी चौरसिया ने 78 का कार्ड खेला।

–आईएएनएस

आरआर


Show More
Back to top button