सैमसंग अब 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा जैसे कई खास फीचर्स के साथ धूम मचाएगा

सैमसंग अब 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा जैसे कई खास फीचर्स के साथ धूम मचाएगा

सैमसंग अपने कस्टमर्स के लिए नया फोन लाने की तैयारी में है। हम Samsung galaxy A25 की बात कर रहे हैं जिसे जनवरी 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि इस फोन को सैमसंग की वेबसाइट पर देखा गया है। इस डिवाइस में आपको 5000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा मिलता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

भारत के टॉप ब्रांड्स में गिना जाता है, जो समय-समय पर आपके लिए नए डिवाइस लाता रहता है। फिलहाल नई जानकारी सामने आई है कि कंपनी अब नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A25 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है।

बता दें कि Samsung Galaxy A25 को लेकर कई लीक और अफवाहे सामने आई है। बता दें कि कंपनी ने फोन के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है, हालांकि इसके मार्केटिंग पोस्टर अब डिजाइन और कुछ खास विशेषताओं के साथ सामने आए हैं। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको Exynos 1280 प्रोसेसर, 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।

कब लॉन्च होगा डिवाइस

  • इस पोस्टर में पता चला है कि फोन जनवरी 2024 की टाइमलाइन में लॉन्च कर सकता हैं।
  • ये फोन गैलेक्सी A24 का सक्सेसर है, जिसमें वॉटर-ड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप था।
  • बताया जा रहा है कि ये डिवाइस गैलेक्सी A24 के समान डिजाइन के साथ ही आएगा।
  • शेयर किए गए पोस्टर में हैंडसेट की लॉन्चिंग डेट को लेकर जानकारी सामने आई है। इसे अगले साल जनवरी में पेश किया जाएगा।

Samsung Galaxy A25 के संभावित फीचर्स

  • सैमसंग गैलेक्सी A25 5G की मार्केटिंग इमेज सामने आई है, जिसे एक एक्स यूजर आर्सेन ल्यूपिन द्वारा शेयर किया गया है।
  • बता दें कि रेंडरर्स ने A25 में गैलेक्सी A24 के समान डिजाइन होने की बात कही हैं। इस फोन को पीले, नीले और काले कलर ऑप्शन में आ सकता है।
  • फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी A25 5G में 6.5 इंच का फुल-एचडी सुपर AMOLED इन्फिनिटी-यू डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 1,000nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको ऑक्टा-कोर Exynos 1280 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें माली-G68 GPU और 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा।
  • बता दें कि इस स्टोरेज क ऑनबोर्ड स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कैमरा की बात करें तो गैलेक्सी A25 5G पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता हैं, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल होगा।
  • इस फोन में आपको 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी की सुविधा दी जाएगी।

 

E-Magazine