राची शर्मा ने अपने ड्रीम प्रपोजल के बारे में किया खुलासा


मुंबई, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ की फेम एक्ट्रेस राची शर्मा ने शेयर किया कि वह रील लाइफ की तरह रियल लाइफ में भी अपनी सगाई की प्लानिंग करना चाहती है।

रणबीर (कृष्णा कौल) और प्राची (मुग्धा चाफेकर) के जीवन में एक चौंकाने वाले मोड़ के बाद, ‘कुमकुम भाग्य’ की पूरी कहानी अपने आप में बदल गई।

शो तेजी से 20 साल आगे बढ़ गया। अब शो की कहानी रणबीर- प्राची की बेटियों पूर्वी (रांची) और खुशी (सिमरन बुधरूप) के जीवन का अनुसरण करेगी।

शो के बारे में बात करते हुए, राची ने कहा: “फिलहाल हम ‘कुमकुम भाग्य’ में पूर्वी-आशुतोष के सगाई सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं और मुझे लगता है कि मेजर सीक्वेंस में से एक का हाइलाइट मेरी ड्रेस और मेरी रिंग है, जो बहुत सुंदर है।”

उन्होंने कहा, ”पूर्वी शो में ड्रेस और अपनी ज्वैलरी के साथ-साथ अपने घर को भी खुद ही चुनती हैं और यकीन मानिए मैं असल जिंदगी में भी अपनी सगाई की प्लानिंग करना चाहती हूं।”

राची ने आगे कहा, “इससे भी बड़ी बात यह है कि जब मैं बच्ची थी, तब से मैंने अपने ड्रीम प्रपोजल के बारे में सोचा हुआ है और मैं चाहती हूं कि मेरा पार्टनर मेरी रिंग और मेरी ड्रेस भी चुने। मैं चाहती हूं कि वह मेरे साथ मिलकर हर चीज की प्लानिंग करें, और जहां रील लाइफ में मेरा यह सपना पूरा हो गया है, तो मुझे उम्मीद है कि रियल लाइफ में भी यह सपना पूरा होगा।”

‘कुमकुम भाग्य’ जी टीवी पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम


Show More
Back to top button