जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार


जम्मू, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बुद्धल में बुधवार को सेना और पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, जिसके बाद बुधवार को दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दोनों के पास से एक पिस्तौल और दो हथगोले सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

सेना ने कहा, “6 दिसंबर 2023 को भारतीय सेना और जेकेपी द्वारा बुद्धल क्षेत्र में पीर पंजाल पर्वतमाला के दक्षिण में एक अथक खुफिया-आधारित संयुक्त अभियान में एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 28 राउंड, दो हथगोले के साथ दो कट्टर आतंकवादी सहयोगियों को पकड़ा गया।”

–आईएएनएस

एसजीके


Show More
Back to top button