मिजोरम : एमएनएफ ने लालचंदमा राल्ते को विधायक दल का नया नेता चुना

मिजोरम : एमएनएफ ने लालचंदमा राल्ते को विधायक दल का नया नेता चुना

आइजोल, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। मिजोरम के मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने विधानसभा चुनाव में करारी हार के अगले दिन मंगलवार को निवर्तमान शिक्षा और श्रम मंत्री लालचंदमा राल्ते को पार्टी विधायक दल का नेता नियुक्त किया।

राल्ते, जो तुइवावल निर्वाचन क्षेत्र से जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के उम्मीदवार जेएमएस डाउंग्लिआना को 2,019 वोटों के अंतर से हराकर विधानसभा के लिए चुने गए, विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे।

पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि डम्पा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित एमएनएफ सलाहकार लालरिंतलुआंगा सेलो को विधायक दल का उपनेता चुना गया है।

निवर्तमान मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा 33 साल के लंबे कार्यकाल के बाद एमएनएफ प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया। वह भी अपनी आइजोल ईस्ट-1 सीट जोरम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के उपाध्यक्ष ललथनसांगा से 2,101 वोटों के अंतर से हार गए।

एमएनएफ कोर कमेटी के सदस्य और थोरांग विधायक आर. रोहमिंगलियाना को विधायक दल का सचिव नियुक्त किया गया, जबकि पश्चिम तुईपुई की एकमात्र महिला विधायक प्रोवा चकमा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

–आईएएनएस

एसजीके

E-Magazine