पिछले साल चीन में शिक्षा निधि 60 खरब युआन से अधिक रही

पिछले साल चीन में शिक्षा निधि 60 खरब युआन से अधिक रही

बीजिंग, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। चीन के शिक्षा मंत्रालय, राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो और वित्त मंत्रालय ने हाल में वर्ष 2022 में चीन में शिक्षा निधि के कार्यान्वयन पर सांख्यिकीय ज्ञापन जारी किया।

आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022 में पूरे चीन में कुल शिक्षा निधि 61 खरब 32 अरब 91 करोड़ 40 लाख युआन रही, जो पहली बार 60 खरब युआन से अधिक पहुंची और वर्ष 2021 की तुलना में 5.97 प्रतिशत ज्यादा है।

वहीं, राष्ट्रीय राजकोषीय शिक्षा वित्तपोषण 48 खरब 47 अरब 29 करोड़ 10 लाख युआन रहा, जो वर्ष 2021 से 5.75 फीसदी ज्यादा है। सकल घरेलू उत्पाद में इसका अनुपात 4.01 प्रतिशत दर्ज किया गया।

उधर, राष्ट्रीय आम सार्वजनिक बजट शिक्षा निधि 39 खरब 25 अरब 69 करोड़ 60 लाख युआन रही, जो साल 2021 की तुलना में 4.79 प्रतिशत अधिक है। आम सार्वजनिक बजट व्यय में इसका अनुपात 15.07 फीसदी रहा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine