गोरखपुर, 30 नवंबर (आईएएनएस)। गीडा प्लास्टिक पार्क में यूनिट लगाने वाले उद्यमियों को कच्चे माल की कोई चिंता नहीं रहेगी। प्लास्टिक पार्क की यूनिट्स को परियोजना स्थल पर ही गेल (गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) की तरफ से कच्चा माल सुलभ होगा।
इसके लिए गुरुवार को गीडा के स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने एमओयू का आदान-प्रदान संपन्न हुआ। गीडा की तरफ से मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनुज मलिक तथा गेल की तरफ से एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हरीश कुमार श्रीवास्तव ने एमओयू का हस्तांतरण किया।
गीडा की तरफ से प्लास्टिक पार्क प्रोजेक्ट गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के किनारे सेक्टर-28 में 88 एकड़ विकसित किया गया है। यहां प्लास्टिक उद्योग की 92 इकाइयों के लिए स्थान एवं समस्त आवश्यक अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध होगी। इसमें लगभग 5,000 व्यक्तियों को रोजगार मिल सकेगा।
गीडा द्वारा प्लास्टिक पार्क में 35 उद्यमियों को भूखंड आवंटन की कार्यवाही की जा चुकी है। इस आवंटन में लगभग 165 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है।
–आईएएनएस
विकेटी/एबीएम