जूनियर पुरुष चैंपियनशिप के फाइनल में ओडिशा और सेल हॉकी की भिड़ंत

जूनियर पुरुष चैंपियनशिप के फाइनल में ओडिशा और सेल हॉकी की भिड़ंत

कोविलपट्टी, 29 नवंबर (आईएएनएस)। ओडिशा और सेल हॉकी अकादमी पहली हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष अकादमी चैंपियनशिप 2023 (जोन बी) के 10वें दिन अपने-अपने सेमीफाइनल मैचों में विजयी रहे।

जूनियर पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में ओडिशा नेवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेंस सेंटर ने बरार हॉकी अकादमी (विदर्भ) अमरावती को 12-0 से हराया।

सुरेश शर्मा (5′, 23′, 50′, 59′) ने चार गोल किए जबकि मुंडा सतीश (22′, 26′, 53′) और इरेंगबम रोहित सिंह (17′, 28′, 35′) ने हैट्रिक बनाई।

हरीश सिंह लीतानथेम (27′) और सिलहेइबा लिशम (38′) ने एक-एक गोल करके फाइनल में अपना टिकट पक्का कर लिया।

दूसरे सेमीफाइनल में सेल हॉकी अकादमी ने हुबली हॉकी अकादमी को 10-1 से हराया। अमित (2′, 13′, 57′) और मोहन कृष्णा (18′, 38′, 46′) ने एक-एक हैट्रिक जमाई।

वहीं, करण लाकड़ा (11′, 42′) ने दो गोल किए जबकि नबीन लाकड़ा (15′) और माझी अंकित (60′) ने सेल हॉकी अकादमी के लिए एक-एक गोल का योगदान दिया।

तीसरे क्वार्टर में हुबली हॉकी अकादमी के लिए राजू मनोज गायकवाड़ (39′) ने एकमात्र गोल किया और सेल हॉकी अकादमी ने इस शानदार जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

ओडिशा नेवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेंस सेंटर फाइनल में सेल हॉकी अकादमी से भिड़ेगा जबकि बरार हॉकी अकादमी (विदर्भ) अमरावती गुरुवार को तीसरे/चौथे स्थान के मैच में हुबली हॉकी अकादमी से खेलेगी।

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर

E-Magazine