रावलपिंडी, 27 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में सुरक्षा बलों के एक काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में दो नागरिकों की मौत हो गई। इस हमले में पाकिस्तान सेना के तीन सैनिकों सहित 10 लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्टों में ये जानकारी दी गई है।
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि रविवार को “मोटरसाइकिल सवार एक आत्मघाती हमलावर” ने सुरक्षा बलों के काफिले पर खुद को विस्फोट से उड़ा लिया।
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें कहा गया है कि हमलावर हाफिज गुल बहादुर समूह से संबद्ध था और “बाद में उसकी पहचान अफगान नागरिक के रूप में की गई”।
आईएसपीआर ने कहा, “इलाके में आतंकवादियों को खत्म करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पाकिस्तान सुरक्षा बल आतंकवाद को खत्म करने के लिए दृढ़ है और हमारे बहादुर नागरिकों और सैनिकों के ऐसे बलिदान हमारे संकल्प को और मजबूत करते हैं।”
रविवार रात, आईएसपीआर ने कहा कि दक्षिणी वजीरिस्तान के सारारोघा इलाके में एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन (आईबीओ) में आठ आतंकवादी मारे गए।
बुधवार को खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के रजमाक इलाके में सुरक्षा बलों के काफिले पर आईईडी विस्फोट के बाद दो सैनिकों की मौत हो गई।
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिबंधित आतंकवादी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान द्वारा पिछले साल सरकार के साथ अपना संघर्ष विराम समाप्त करने के बाद, पाकिस्तान में हाल के महीनों में, विशेष रूप से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है।
–आईएएनएस
एसकेपी