एलन मस्क ने 7 अक्टूबर को केफर अजा में हुए हमले वाली जगह का दौरा किया

एलन मस्क ने 7 अक्टूबर को केफर अजा में हुए हमले वाली जगह का दौरा किया

तेल अवीव, 27 नवंबर (आईएएनएस)। कारोबारी और निवेशक एलन मस्क ने सोमवार को इजरायल के केफर अजा का दौरा किया, जहां 7 अक्टूबर को हमास द्वारा हमला किया गया था, जिसमें कम से कम 1200 लोग मारे गए थे।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एलन मस्क के साथ ओफिर लिबस्टीन के आवास पर गए, जो हमास से लड़ते हुए मारे गए थे।

आईडीएफ के प्रवक्ता लियाड डायमंड ने 7 अक्टूबर के हमलों के बारे में एलन मस्क को एक विस्तृत प्रस्तुति दी।

नेगेव काउंसिल के प्रमुख योसी केरेन ने किबुत्ज़ कफ़र अज़ा में एलन मस्क से भी मुलाकात की।

मस्क को अबीगैल इदान साइट पर भी ले जाया गया, जहां 7 अक्टूबर के हमले के दौरान एक 4 वर्षीय अमेरिकी-इजरायली नागरिक का अपहरण कर लिया गया था।

इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग एलन मस्क से मिलने वाले हैं। बंधकों के परिजन भी मस्क से मिलेंगे।

–आईएएनएस

एसजीके

E-Magazine