इजरायल सरकार ने कहा, जल्द ही और 11 बंधकों को रिहा कर दिया जाएगा

इजरायल सरकार ने कहा, जल्द ही और 11 बंधकों को रिहा कर दिया जाएगा

तेल अवीव, 28 नवंबर (आईएएनएस)। इजरायल सरकार ने सोमवार को हमास की कैद से रिहा होने वाले बंधकों के परिवारों को सूचित किया कि जल्द ही और 11 लोगों को रिहा कर दिया जाएगा।

बंधकों की रिहाई पर हमास द्वारा लगाई गई कुछ शर्तों पर कई घंटों की अनिश्चितता के बाद यह आश्‍वासन आया।

इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि हमास ने रिहाई के दौरान बच्चों से मां को अलग करने पर जोर दिया था, जिसका इजरायल सरकार ने कड़ा विरोध किया था।

इजरायल सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि रिहाई जल्द ही होगी और यह संदेश उन सभी परिवारों को भेज दिया गया है, जिनके सदस्यों को मंगलवार को रिहा किया जाना है।

इजरायल सरकार के सूत्रों के अनुसार, जिन बंधकों को रिहा किया जाना है, वे निर ओज़ किबुत्ज़ से हैं। रिहा किए जाने वाले बंधकों में नौ महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं।

इजरायल और हमास के बीच चार दिनी युद्धविराम खत्‍म होने को है, लेकिन इजरायल सरकार के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि युद्धविराम को कुछ और दिनों के लिए बढ़ाने पर उच्चतम स्तर पर मध्यस्थता हो रही है।

इजरायल चाहता है कि युद्धविराम का विस्तार कर और बंधकों को रिहा किया जाए, जबकि हमास चाहता है कि इसके बदले और सहायता ट्रक मिस्र से गाजा में आएं।

–आईएएनएस

एसजीके

E-Magazine