7वीं एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी में संजीत, वरिंदर की शानदार शुरुआत

7वीं एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी में संजीत, वरिंदर की शानदार शुरुआत

नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)। एशियाई चैंपियनशिप 2021 के स्वर्ण पदक विजेता संजीत (92 किग्रा) और 3 बार के राष्ट्रीय चैंपियन वरिंदर सिंह (60 किग्रा) ने अपने 7वें एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप अभियान की विजयी शुरुआत करने के लिए पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया।

एसएससीबी का प्रतिनिधित्व कर रहे संजीत का मुकाबला कर्नाटक के जगदीश्वरन जे. से था, जिन्होंने पहले दौर में ही अपने प्रतिद्वंद्वी को हराने के लिए अपने अनुभव का इस्तेमाल किया।

उनके आक्रामक रवैये और जोरदार मुक्कों को संभालना जगदीश्वरन के लिए बहुत मुश्किल था। इस तरह उनके नाम एक आसान जीत रही। अब मंगलवार को राउंड 16 के मुकाबले में संजीत का मुकाबला चंडीगढ़ के सावन गिल से होगा।

वरिंदर, जो आरएसपीबी (रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड) के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने बिहार के अमलेश कुमार के खिलाफ सावधानी से मुकाबला शुरू किया और शुरुआती मिनटों में अपने प्रतिद्वंद्वी का परीक्षण किया।

उन्होंने पहले राउंड को समाप्त करने के लिए कुछ जवाबी हमले किए। अपने पहले दो राउंड के कारनामों से आत्मविश्वास से भरे वरिंदर ने 5-0 से आसान जीत हासिल की। वरिंदर अब रविवार को राउंड 32 के मुकाबले में महाराष्ट्र के विशाल नुपे से भिड़ेंगे।

पुरुष विश्व चैंपियनशिप 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले राजस्थान के हर्ष चौधरी (80 किग्रा) ने अपने टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में उत्तर प्रदेश के शिवम सैनी का सामना किया। उन्होंने अपने त्वरित क्षणों, ताकत और सटीक मुक्कों से अपने प्रतिद्वंद्वी को आसानी से हराया। हर्ष ने यह मुकाबला 5-0 से जीता।

अब मंगलवार को राउंड-16 के मुकाबले में उनका मुकाबला जम्मू-कश्मीर के चंद्र देव सिंह से होगा।

पंजाब के जशनप्रीत सिंह (71 किग्रा) ने गुजरात के मोहम्मद मोइन शेख के खिलाफ दूसरे दौर में केओ (नॉकआउट) के साथ मुकाबला समाप्त होने के साथ शानदार जीत दर्ज की।

छह बार के एशियाई पदक विजेता शिव थापा (63.5 किग्रा) जो असम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, अपने पहले दौर में बाई मिलने के बाद 32 चरण के दौर से अपना अभियान शुरू करेंगे। सोमवार को उनका मुकाबला हिमाचल प्रदेश के अभिनाश जामवाल से होगा।

इसी तरह विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल (51 किग्रा) जो एसएससीबी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, सोमवार को राउंड 32 के मुकाबले में महाराष्ट्र के शिवाजी के खिलाफ उतरेंगे।

चैंपियनशिप में 13 भार वर्गों में कुल 350 से अधिक मुक्केबाज भाग ले रहे हैं।

–आईएएनएस

एएमजे/एसकेपी

E-Magazine