बंधकों के परिवार चाहते हैं इजरायल पहुंची कतर की मध्यस्थता टीम से मिलना


तेल अवीव, 27 नवंबर (आईएएनएस)। बंधकों के परिवारों ने बंधकों और लापता व्यक्ति परिवार फोरम मुख्यालय की राजनयिक टीम के साथ मिलकर शनिवार को इजरायल पहुंचे कतरी प्रतिनिधिमंडल को एक पत्र भेजा है, जिसमें तत्काल मुलाकात की इजाजत मांग की गई है।

उन्होंने अपनी अपील में बाकी बंधकों को रिहा करने के लिए कतर से तत्काल कार्रवाई की जरूरत पर जोर दिया, क्योंकि उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के साथ तत्काल बैठक का अनुरोध किया था।

फोरम की डिप्लोमैटिक टीम के प्रमुख एमिली मोआटी द्वारा भेजे गए पत्र पर हस्ताक्षरकर्ताओं में मार्क सोफ़र, कोलेट एविटल, रफ़ी गमज़ू, येल हर्ज़ेल और नदाव तामीर सहित 12 पूर्व राजदूत शामिल थे।

कतर हमास के कब्जे में बंधकों की रिहाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और अमीरात से उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के आगमन को इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम के विस्तार के लिए माना जा रहा है। पहले दो दिनों में दो दर्जन से अधिक बंधकों के बाद चार दिवसीय युद्ध विराम के तीसरे दिन रविवार को हमास ने इजरायल के और 14 बंधकों और 3 विदेशी बंधकों को रिहा कर दिया।

–आईएएनएस

एसजीके


Show More
Back to top button