चाइना मास्टर्स 2023: सात्विकसाईराज और चिराग खिताब से चूके


नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)। भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी रविवार को शेनझेन में चीन मास्टर्स 2023 में घरेलू पसंदीदा लियांग वेई केंग और वांग चांग के खिलाफ हारकर उपविजेता रहे।

रोमांचक मुकाबले में यह जोड़ी 19-21, 21-18, 19-21 से हार गई।

इससे पहले, सात्विकसाईराज और चिराग ने सेमीफाइनल में घरेलू पसंदीदा हे जी टिंग/रेन जियांग यू को 21-16, 22-20 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

–आईएएनएस

एएमजे/एसकेपी


Show More
Back to top button