बेबी गर्ल को लेकर काफी उत्साहित हैं पेरिस हिल्टन और उनके पति कार्टर रेम


लॉस एंजेलिस, 26 नवंबर (आईएएनएस)। सोशलाइट पेरिस हिल्टन ने हाल ही में बेबी गर्ल की घोषणा की। पेरिस और उनके पति कार्टर रेम एक बार फिर माता-पिता बनने और बेबी गर्ल को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने बच्ची का नाम ‘लंदन’ रखा है।

एक सूत्र ने यूएसवीकली को बताया, “पेरिस और कार्टर अपने परिवार में लंदन का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। वे हमेशा से बेबी गर्ल चाहते थे।”

पेरिस ने शुरू में संकेत दिए थे कि वह इस सप्ताह की शुरुआत में दूसरी बार मां बन गई हैं, जब उन्होंने ‘लंदन’ शब्द से सजी एक पिकं आउटफिट की तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा- ‘मैं अपनी बेटी की आभारी हूं।’

इससे पहले अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए गए थैंक्सगिविंग सेलिब्रेशन की तस्वीरों के बीच, पेरिस ने अपने बेटे फीनिक्स की एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसका कैप्शन था, “बड़ा भाई।”

उन्होंने कहा, “मैं इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हूं कि फीनिक्स को एक नन्हीं बहन मिल गई। लंदन मेरा पसंदीदा शहर है और मैं हमेशा से अपनी बेटी का नाम लंदन रखना चाहती थी।”

उन्होंने कहा, “वास्तव में मैंने यह नाम बहुत पहले से चुना था, शायद 10 साल से अधिक समय से। मैं हमेशा से लंदन चाहती थी। मुझे अपनी बेटी के लिए यह नाम बहुत पसंद है।”

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी


Show More
Back to top button