अफगानिस्तान में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार की मौत, 10 घायल

अफगानिस्तान में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार की मौत, 10 घायल

काबुल, 25 नवंबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में दो सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय पुलिस कार्यालय ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार शाम को हेरात प्रांत में एक सड़क दुर्घटना में तीन यात्रियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

एक अन्य घटना में, शुक्रवार को बदख्शां प्रांत के शहर-ए-बुजुर्ग जिले में एक कार के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine