नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बेंगलुरु दौरे पर जाएंगे, जहां वह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का जायजा लेंगे।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को सुबह बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी अपने एचएएल दौरे के दौरान तेजस जेट सहित वहां पर मौजूद तमाम मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की समीक्षा करेंगे और निर्माण कार्यों का जायजा भी लेंगे।
–आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम