पेरिस हिल्टन ने बेटी का किया स्वागत किया, नाम रखा 'लंदन'


लॉस एंजेलिस, 24 नवंबर (आईएएनएस)। सोशलाइट पेरिस हिल्टन ने घोषणा की, कि उन्होंने सरोगेट के जरिए बेबी गर्ल का वेलकम किया है और उसका नाम लंदन रखा है।

42 वर्षीय स्टार ने ‘लंदन’ नाम के साथ पिंक बेबी आउटफिट की पोस्ट के जरिए गुज न्यूज शेयर की है, जिससे उनके बच्चे के जेंडर और नाम का खुलासा हुआ। इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं अपनी बेटी की आभारी हूं।’

42 वर्षीय पति कार्टर रीम के साथ यह उनका दूसरा बच्चा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस कपल ने जनवरी में सरोगेट के जरिए बेटे फीनिक्स का स्वागत किया था।

पेरिस ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने बच्चे की एक प्यारी तस्वीर भी साझा की थी।

पेरिस ने 1 मार्च को अपने पॉडकास्ट के लाइव चैट एपिसोड में बताया कि अगर 10 साल पहले उनकी कभी बेटी होती, तो उन्होंने लंदन नाम चुना था।

उन्होंने कहा, “मैं इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हूं कि एक दिन फीनिक्स को एक नन्हीं बहन मिलेगी-जिसका नाम लंदन रखा जाएगा। यह मेरा पसंदीदा शहर है और मैं हमेशा से अपनी बेटी का नाम लंदन रखना चाहती थी।”

उन्होंने कहा, “वास्तव में मैंने यह नाम बहुत पहले से चुना था, शायद 10 साल से अधिक समय से। मैं हमेशा से लंदन चाहती थी। मुझे अपनी बेटी के लिए यह नाम बहुत पसंद है।”

–आईएएनएस

पीके/एबीएम


Show More
Back to top button