नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली भाजपा के नेता एवं एनडीएमसी के सदस्य कुलजीत सिंह चहल को नमो ऐप का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया है।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने संगठनात्मक नियुक्ति को लेकर बयान जारी कर बताया, “भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुलजीत सिंह चहल को नमो ऐप का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।”
–आईएएनएस
एसटीपी/एकेजे