गुरुवार सुबह से गाजा में शुरू होगा संघर्ष विराम

गुरुवार सुबह से गाजा में शुरू होगा संघर्ष विराम

गाजा, 23 नवंबर (आईएएनएस)। हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी मौसा अबू मरज़ौक ने अल जजीरा को बताया है कि गाजा में संघर्ष विराम गुरुवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा।

पहचान न बताने की शर्त पर एक फिलिस्तीनी सूत्र ने बुधवार को समाचार एजेंसी शिन्‍हुआ से खबर की पुष्टि की।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अबू मरज़ौक ने कहा कि युद्धविराम के दौरान रिहा किए जाने वाले 50 बंदियों में से अधिकांश विदेशी नागरिक हैं।

–आईएएनएस

सीबीटी

E-Magazine