बागपत में 8 क्विंटल गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार


बागपत, 22 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में नशे के बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगाने की कड़ी में बागपत पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बागपत में पुलिस ने अवैध नशे की तस्करी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 8 क्विंटल गांजे की बड़ी खेप बरामद की।

बरामद गांजे की खेप ओडिशा से हरियाणा के लिए भेजी जा रही थी। गांजे की कीमत 1.25 करोड़ रुपये से अधिक है। पुलिस के मुताबिक गौरी जवाहरनगर मोड़ के पास चेकिंग के दौरान एक ट्रक (आरजे 40 जीए 5843) को रुकवाया गया। जांच के दौरान ट्रक से काजू के छिलकों के बोरो में छिपाया गया 8 क्विंटल 17 किलो गांजा बरामद हुआ।

बागपत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बुधवार को बताया कि गांजा तस्कर इकबाल, इनाम और मदन मोहन प्रधान को गिरफ्तार किया गया। तीनों हरियाणा और ओडिशा के रहने वाले हैं। मामले की जांच जारी है।

–आईएएनएस

विमल कुमार/एबीएम


Show More
Back to top button