चीन और सउदी अरब ने 'द्विपक्षीय मुद्रा स्वैप संधि' पर हस्ताक्षर किए

चीन और सउदी अरब ने 'द्विपक्षीय मुद्रा स्वैप संधि' पर हस्ताक्षर किए

बीजिंग, 21 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी जन बैंक से मिली खबर के अनुसार 20 नवंबर को चीनी जन बैंक ने हाल ही में सउदी अरब के केंद्रीय बैंक के साथ द्विपक्षीय मुद्रा स्वैप संधि पर हस्ताक्षर किए। स्वैप का आकार 50 अरब युवान रनमिनबी और 26 अरब सउदी अरब रियाल है और संधि का प्रभावी काल तीन साल है।

दोनों पक्षों की सहमति होने के बाद यह संधि बढ़ायी जा सकेगी। चीनी जन बैंक ने बताया कि चीन और सउदी अरब के बीच द्विपक्षीय मुद्रा स्वैप तंत्र स्थापित करने से दोनों देशों के वित्तीय सहयोग को मजबूती मिलेगी, दोनों देशों में अपनी-अपनी मुद्रा के प्रयोग का विस्तार होगा और द्विपक्षीय व्यापार व निवेश के सरलीकरण को बढ़ावा मिलेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine