नोएडा पुलिस ने डग्गामार बसों के खिलाफ चलाया अभियान, 8 सीज, 12 का चालान


नोएडा, 21 नवंबर (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने मंगलवार को पूरे गौतमबुद्ध नगर में डग्गामार बसों के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी जांच की। जिसमें 8 बसों को सीज किया गया और 12 का चालान काटा गया।

गौतमबुद्ध नगर में नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। वाहनों की चेकिंग और चालान के साथ साथ अब डग्गामार बसों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है।

इसी कड़ी में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डबल-डेकर बस और डग्गामार बसों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में एसीपी प्रथम यातायात व आरटीओ विभाग ने महामाया फ्लाई ओवर के पास संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान निर्देश दिया गया है कि ऐसी बसें सड़कों पर न चलाई जाएं, जिनके सारे परमिट पूरे ना हो और सुरक्षा मानकों पर खरी ना उतर पाई हों।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम


Show More
Back to top button