हरियाणा के मुख्यमंत्री ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय परिसर का किया उद्घाटन

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय परिसर का किया उद्घाटन

चंडीगढ़, 20 नवंबर (आईएएनएस)। पलवल जिले के दुधौला गांव में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन किया।

सरकार ने यूनिवर्सिटी को 357 करोड़ रुपये आवंटित किये। मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भारत के युवाओं का कौशल विकास वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल रहा है, जिसमें हरियाणा इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण और बेजोड़ भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने कहा कि पलवल जिले में देश का पहला कौशल विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है, जिससे क्षेत्र को गौरव प्राप्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि बेहतर प्लेसमेंट हासिल करने में विश्वविद्यालय की सफलता और कौशल विकास के माध्यम से स्थानीय युवाओं को आत्मनिर्भरता हासिल करने से स्वरोजगार के अवसरों का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास के लिए सरकार ने 1,000 करोड़ रुपये का अनुदान स्वीकृत किया है, जिसका उद्देश्य राज्य के युवाओं को कौशल विकास के साथ जोड़ना है।

उन्होंने कहा, “इस आवंटन में से 357 करोड़ रुपये का उपयोग पहले ही बुनियादी ढांचे के लिए किया जा चुका है और अतिरिक्त 150 करोड़ रुपये जल्द ही विश्वविद्यालय प्रबंधन के अनुरोध पर वितरित किए जाएंगे।”

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम

E-Magazine