टिम कुक व एलोन मस्क ने किया शी जिनपिंग का स्वागत


सैन फ्रांसिस्को, 17 नवंबर (आईएएनएस)। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से लेकर एप्पल के प्रमुख टिम कुक तक, शीर्ष तकनीकी दिग्गजों और कॉर्पोरेट नेताओं ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से उनकी राजकीय यात्रा के दौरान यहां रात्रि भोज के दौरान मुलाकात की।

शी को कुक और ब्लैकस्टोन के स्टीव श्वार्ज़मैन सहित 300 से अधिक कॉर्पोरेट नेताओं और शीर्ष अधिकारियों ने स्‍वागत किया।

मस्क ने शुक्रवार को एक्स पर चीनी राष्ट्रपति के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, ‘सभी के लिए समृद्धि हो।’

रात्रिभोज का आयोजन यूएस-चीन बिजनेस काउंसिल और यूएस-चीन संबंधों पर राष्ट्रीय समिति द्वारा किया गया था।

राष्ट्रपति ने सभा में कहा, “चाहे वह विकास के किसी भी स्तर पर पहुंच जाए, चीन कभी भी आधिपत्य या विस्तार का प्रयास नहीं करेगा और अपनी इच्छा कभी दूसरों पर नहीं थोपेगा।”

इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने चीनी समकक्ष से कहा था कि उन्हें अपनी संचार लाइनें खुली रखनी चाहिए और एक-दूसरे को समझना चाहिए, ताकि “यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रतिस्पर्धा (उनके देशों के बीच) संघर्ष में न बदल जाए।”

शी ने रिश्ते को प्रतिस्पर्धा के रूप में वर्णित करने पर अपना विरोध दोहराया और कहा कि यह “वर्तमान समय की प्रचलित प्रवृत्ति नहीं है।”

बाइडेन ने कहा कि अमेरिका चीन से “अलग होने” की कोशिश नहीं कर रहा है, बल्कि अपने मुखर प्रतिद्वंद्वी के साथ बेहतर संबंध बना रहा है।

शी इस सप्ताह बाइडेन के साथ शिखर सम्मेलन के लिए और एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) आर्थिक नेताओं की बैठक में भाग लेने के लिए सैन फ्रांसिस्को पहुंचे।

–आईएएनएस

सीबीटी

na/ksk


Show More
Back to top button