चीन में नई पीढ़ी के समुद्री रंग अवलोकन उपग्रह 01 का सफल प्रक्षेपण

चीन में नई पीढ़ी के समुद्री रंग अवलोकन उपग्रह 01 का सफल प्रक्षेपण

बीजिंग, 16 नवंबर (आईएएनएस)। चीन ने च्योछ्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में लांग मार्च नंबर दो श्रंखला के नंबर तीन राकेट से नई पीढ़ी के समुद्री रंग अवलोकन उपग्रह-01 यानी हाईयांग-3-01 उपग्रह का 16 नवंबर को 11 बजकर 55 मिनट पर सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।

हाईयांग-3-01 उपग्रह सफलता से पूर्व निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर गया। इस बार का मिशन पूरी तरह सफल रहा। यह लांग मार्च वाहक रॉकेटों की 497वीं उड़ान है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine