'बिग बॉस 17': मन्नारा, मुनव्वर, ऐश्वर्या ने लिया बदला, अंकिता लोखंडे को किया नॉमिनेट


मुंबई, 15 नवंबर (आईएएनएस)। बिग बॉस 17′ के हाउसमेट्स मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी और ऐश्वर्या शर्मा भट्ट ने अंकिता लोखंडे को घर से बेघर होने के लिए नामांकित किया है।

इस हफ्ते के नामांकन कार्य के साथ ऐसा लगता है कि ऐश्वर्या मुनव्वर और मन्नारा अंकिता पर वापस आ रही हैं, जिन्हें पिछले हफ्ते ही एक विशेष शक्ति हासिल करने के लिए अपनी पसंद के तीन प्रतियोगियों को एक अनोखी दौड़ से हटाने का विशेषाधिकार मिला था। उसने इन तीन लोगों का नाम लिया था।

चैनल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए प्रोमो में नॉमिनेशन टास्क होता दिख रहा है। इसमें मन्नारा को “अंकिता दी का नाम” लेते हुए दिखाया गया है।

इसके बाद मुनव्वर आते हैं, जो अभिनेत्री का नाम लेते हैं और कहते हैं, “अगर आप दिल से खेलते हो ना, तो दूसरे के दिल का ख्याल रखिए।”

अंकिता फिर ऐश्वर्या के पास जाती है और कहती है, “ना मेरी पहले इनसे जमती थी ना कभी जमेगी।”

जिस पर, ऐश्वर्या को यह कहते हुए सुना जाता है, “आप नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन आप नेता नहीं हैं।”

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button