राधिका मदान, पूजा भट्ट अभिनीत फिल्म 'सना' आईएफएफआई में शामिल


मुंबई, 15 नवंबर (आईएएनएस)। राधिका मदान, पूजा भट्ट अभिनीत फिल्म ‘सना’ गोवा में आयोजित होने वाले भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 54वें संस्करण में शामिल होने जा रही है।

फिल्म का निर्देशन सुधांशु सरिया ने किया है और इसे 23 नवंबर को ‘इंडियन पैनोरमा’ श्रेणी के तहत महोत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा। ‘सना’ मानसिक आघात के विषय से संबंधित है और एक महत्वाकांक्षी महिला की कहानी जो अनसुलझे आघात के कारण आंतरिक लड़ाई लड़ रही है।

प्रीमियर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सुधांशु सरिया, राधिका मदान, पूजा भट्ट, शिखा तल्सानिया और निखिल खुराना शामिल होंगे।

इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए सुधांशु सरिया ने कहा, “इस साल बन रहे बेहतरीन सिनेमा का प्रतिनिधित्व करने के लिए मेरी सरकार द्वारा चुना जाना कोई सामान्य सम्मान नहीं है। जब हमें यह खबर मिली तो पूरी टीम रोमांचित थी। हम अंततः आईएफएफआई में अपने प्रीमियर के साथ अपनी भारतीय यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए उत्साहित हैं और यह सुनने के लिए उत्सुक हैं कि हमारे भारतीय दर्शक फिल्म के बारे में क्या सोचते हैं।”

‘सना’ का निर्माण फोर लाइन फिल्म्स ने किया है।

विश्व सिनेमा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और दुनिया भर के फिल्म निर्माताओं और सिनेमा प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने के लिए, भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 54 वां संस्करण 20 नवंबर से 28 नवंबर, 2023 तक गोवा में आयोजित किया जाएगा।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button