'बिग बॉस 17': अंकिता ने पति विक्की से कहा, 'तुमने मेरा इस्तेमाल किया'


मुंबई, 13 नवंबर (आईएएनएस)। ‘बिग बॉस 17’ के आगामी एपिसोड में प्रतिभागी अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के बीच दूरियां बढ़ती दिख रही हैं।

चैनल द्वारा साझा किए गए एक प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस द्वारा कमरे (दिल, दिमाग और दम) बदलने को लेक‍र अंकिता परेशान हैं।

जैसे ही विक्की दिमाग रूम में शिफ्ट होता है, अंकिता काफी परेशान नजर आती है। तभी बिग बॉस की आवाज एक्ट्रेस से यह कहते हुए सुनाई देती है, ‘आप क्यों परेशान हैं और जिसके लिए आप परेशान हैं, वह बहुत खुश है।’

विक्की को अंकिता के पास आते देखा जाता है, जिसके बाद अंकिता उसे अपने से दूर धकेल देती हैं।

वह उससे कहती है, “तुम कितने स्वार्थी हो। दिमाग खराब हो गया सच में तेरे साथ रहकर। अब भूल जा कि हम शादीशुदा हैं। आज से तू अलग मैं अलग, तूने मुझे यूज किया है हमेशा।”

शो में अक्सर अंकिता और विक्की के बीच तीखी नोकझोंक होती देखी गई है। नवीनतम वीकेंड का वार एपिसोड में, मेजबान सलमान खान ने विक्की को अंकिता के प्रति उसके व्यवहार के लिए भी बुलाया और कहा कि वह बिल्कुल ऐश्वर्या शर्मा भट्ट की तरह है, जिसे अक्सर शो में अपने पति नील भट्ट के प्रति टॉक्सिक होते देखा जाता है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button