एक ही दिन में 6,000 से अधिक अफगान शरणार्थी पाकिस्तान से घर लौटे


काबुल, 12 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान में अवैध रूप से रहने वाले शरणार्थियों को निकाले जाने का अभियान जारी है। शरणार्थी और प्रत्यावर्तन मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के इस्लामाबाद से एक ही दिन में 6,000 से अधिक अफगान शरणार्थी अपने वतन लौट आए हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, बयान में कहा गया है कि 6,001 व्यक्तियों वाले कुल 1,051 परिवार वर्षों से पाकिस्तान में रहते थे। शनिवार को तोरखम और स्पिन बोल्डक क्रॉसिंग पॉइंट के माध्यम से अपने वतन लौट आए।

कथित तौर पर 2,00,000 से अधिक अफगान शरणार्थी अपनी मातृभूमि अफगानिस्तान लौट आए हैं। कथित तौर पर 25 लाख से अधिक अफगान शरणार्थी पाकिस्तान में रह रहे हैं।

अफगान कार्यवाहक प्रशासन ने कहा कि वह सर्दियों से पहले लौटने वालों को अस्थायी आश्रयों सहित आवश्यक सुविधाएं प्रदान करेगा।

–आईएएनएस

एफजेड/आरआर


Show More
Back to top button