मेरठ में कपड़े के कारखाने में लगी भीषण आग, दमकल की 6 गाड़ियों ने पाया काबू

मेरठ में कपड़े के कारखाने में लगी भीषण आग, दमकल की 6 गाड़ियों ने पाया काबू

मेरठ 11 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के नौचंदी थाना क्षेत्र में ढबाई नगर में स्थित एक कपड़े के कारखाने में शनिवार देर शाम को भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। कारखाने में कपड़े के सामान का भंडार था, जिसके बाद कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप ले लिया। आग पर काबू पाने के लिए लगभग आधा दर्जन दमकल गाड़ियों को लगाया गया और आग पर पूरी तरह से काबू पाने में उन्हें दो से तीन घंटे लग गए।

घटना शनिवार देर शाम करीब सात बजे की है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कारखाने में रखे करीब 50 लाख रुपये के सामान के पूरी तरह जल गए।

अग्निशमन अधिकारी (डीएफएसओ) आशुतोष कुमार ने बताया कि यह शॉर्ट-सर्किट का मामला लग रहा है। उन्‍होंने कहा, “फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच करेगी, उसके बाद ही आग लगने के सटीक कारण का पता चल सकेगा। गनीमत है कि आग उस समय लगी, जब कारखाने में कोई नहीं था।”

–आईएएनएस

विमल/एसजीके

E-Magazine