घायल को उपचार के लिए बड़हलगंज स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार कर रहे चिकित्सकों उसे खतरे से बाहर बताकर छोड़ दिया। वहीं मृत युवक का शव पीएम के लिए भेज दिया गया। सूचना मिलते ही बड़हलगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की विवेचना शुरू की।
गोरखपुर में बड़हलगंज थाना क्षेत्र के साऊखोर-सेमरा मार्ग पर सेमरा खुर्द गांव के पास सिंचाई विभाग बंधे के किनारे शनिवार की सुबह बुलेरो वाहन अनियंत्रित होकर बंधे के किनारे पलट गई। दुर्घटना में वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। गाड़ी का चालक घायल हो गया।
घायल को उपचार के लिए बड़हलगंज स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार कर रहे चिकित्सकों उसे खतरे से बाहर बताकर छोड़ दिया। वहीं मृत युवक का शव पीएम के लिए भेज दिया गया। सूचना मिलते ही बड़हलगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की विवेचना शुरू की।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह बड़हलगंज थाना क्षेत्र के बैरियाखास गांव निवासी तारकेश्वर यादव अपने बुलेरो से स्वयं चलाकर गांव के लालसाहब यादव (45) पुत्र स्व मिश्री यादव के साथ पास के मदनपुर (देवरिया) पेट्रोल पंप से डीजल लेने गया था। वापस आते समय सेमरा खुर्द गांव के पास सिंचाई विभाग बंधे के किनारे 10 फुट खाई में अनियंत्रित होकर पलट गया।
दुर्घटना में लालसाहब यादव (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मालिक/ चालक घायल हो गया। मृतक लालसाहब शादी शुदा थे लेकिन बच्चे नहीं थे।