पीएम मोदी ने धनतेरस पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं


नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को धनतेरस के अवसर पर देश के लोगों को शुभकामनाएं दीं।

एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, ”स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि के प्रतीक पर्व धनतेरस पर मेरे परिवार के सभी सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि भगवान धन्वंतरि की कृपा से आप सभी सदैव स्वस्थ, समृद्ध और खुशहाल रहें, ताकि विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा मिलती रहे।”

गौरतलब है कि देशभर में रोशनी के त्योहार दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस मनाया जाता है। दरअसल, धनतेरस दिवाली की शुरुआत का प्रतीक है।

दिवाली साल के सबसे प्रतीक्षित त्योहारों में से एक है। इस साल दिवाली 12 नवंबर को मनाई जाएगी। धनतेरस हिंदू महीने कार्तिक के कृष्ण पक्ष के तेरहवें चंद्र दिवस पर मनाया जाता है।

–आईएएनएस

सीबीटी


Show More
Back to top button