बिजनौर में नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में 4 गिरफ्तार

बिजनौर में नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में 4 गिरफ्तार

बिजनौर, 9 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की धामपुर थाना पुलिस ने 6.50 किलो गांजा के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दीपक, दिनेश, नौशाद और वाशिद के रूप में हुई।

धामपुर थाना प्रभारी किरनपाल सिंह ने बताया कि गांजा की खरीद-फरोख्त के संबंध में सूचना मिली थी। पुलिस ने कालागढ़ रोड पर लाइब्रेरी के पास चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस टीम ने संदिग्ध अवस्था मे चार लोगों को एक लाइब्रेरी के पास खड़ा देखा। पुलिस टीम को पास आते देख संदिग्ध भागने लगे। जिसके बाद चारों को पकड़ लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान, उन्होंने खुलासा किया कि वह नशीले पदार्थ की खरीद-फरोख्त करते हैं। वह दूसरे राज्यों से नशीले पदार्थ कम दामों खरीदकर बिजनौर और आसपास के क्षेत्रों में महंगे दामों में बेच कर आर्थिक लाभ कमाते हैं।

–आईएएनएस

विमल कुमार/एबीएम

E-Magazine