वैश्विक चुनौतियों के मुकाबले में चीन अग्रणी भूमिका निभाता है:गीता गोपीनाथ

वैश्विक चुनौतियों के मुकाबले में चीन अग्रणी भूमिका निभाता है:गीता गोपीनाथ

बीजिंग, 9 नवंबर (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) की प्रथम उपाध्यक्ष गीता गोपीनाथ ने हाल ही में कहा कि तीसरी तिमाही में चीन की उम्मीद से अधिक मजबूत आर्थिक वृद्धि और चीनी सरकार द्वारा अपनाए गए नीतिगत उपायों की हालिया श्रृंखला के कारण आईएमएफ़ ने साल 2023 के लिए चीन की आर्थिक वृद्धि का अनुमान बढ़ाया है।

गोपीनाथ ने कहा कि आईएमएफ़ को उम्मीद है कि 2023 में चीन की अर्थव्यवस्था 5.4% की दर से बढ़ेगी, जो पिछली उम्मीदों से अधिक है। चीन की अर्थव्यवस्था अपने पूरे साल के विकास लक्ष्य को हासिल करने की राह पर है, जो कोरोना महामारी से इसकी मजबूत रिकवरी को दर्शाता है।

गोपीनाथ ने कहा कि चीन के पास अच्छा कारोबारी माहौल और मानव पूंजी आधार है और उसने बड़ी मात्रा में बुनियादी ढांचे में निवेश और निर्माण किया है। पिछले कुछ दशकों में, चीन की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी है, लोगों के जीवन स्तर में काफी सुधार हुआ है और अत्यधिक गरीबी समाप्त हो गई है।

विश्व व्यापार संगठन के विवाद निपटान तंत्र के सामान्य संचालन को बहाल करने के चीन के प्रयासों का स्वागत किया जाता है। जलवायु परिवर्तन और ऋण संकट जैसी वैश्विक चुनौतियों का जवाब देने में, चीन ने लगातार बढ़ती अग्रणी भूमिका निभाई है, जो दुनिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine