'अधूरी' कहने के बाद अब अजय बहल ने किया साफ, कहा- 'द लेडी किलर' एक 'संपूर्ण' फिल्म


मुंबई, 8 नवंबर (आईएएनएस)। अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म ‘द लेडी किलर’ के ‘अधूरे’ होने के बारे में हाल ही में की गई टिप्पणियों पर फिल्म निर्माता अजय बहल ने इस पर बात की।

फिल्म निर्माता ने अब कहा है कि यह फिल्म की स्थिति के बारे में फैल रही निराधार अफवाहों पर एक हास्यप्रद बयान था और व्यंग्य का कभी-कभी गलत अर्थ भी निकाला जा सकता है।

बहल ट्राइड एंड रिफ्यूज्ड प्रोडक्शंस के यूट्यूब पेज के टिप्पणी अनुभाग में गए, जहां उन्होंने कथित तौर पर फिल्म के अधूरेपन को स्वीकार करते हुए कहा कि 117 पेज की पटकथा में से 30 पेज कभी फिल्माए ही नहीं गए थे।

अब, बहल ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह क्या कहना चाह रहे थे।

बहल ने एक बयान में कहा, “यह फिल्म के पूरा होने की स्थिति के बारे में फैल रही निराधार अफवाहों पर एक हास्यप्रद बयान है। मैं समझता हूं कि हास्य और व्यंग्य का कभी-कभी गलत मतलब निकाला जा सकता है।

मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि “लेडी किलर” एक संपूर्ण फिल्म है जो दर्शकों के लिए रिलीज हुई है और मुझे बेहद गर्व है। ”

यह फिल्म कथित तौर पर 45 करोड़ रुपये के भारी बजट पर बनी थी, और इसने बॉक्स-ऑफिस पर 38,000 रुपये की कमाई की है। फिल्म के खराब प्रदर्शन के पीछे कथित तौर पर लागत में वृद्धि, उत्तराखंड में बारिश और दोबारा शूटिंग की कमी शामिल है।

निर्देशक ने कहा, “मैं इस फिल्म को सफल बनाने में शामिल सभी लोगों की कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए आभारी हूं।”

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बहल ने पहली बार टिप्पणी की थी, “फिल्म अधूरी है। 117 पेज की पटकथा में से 30 पेज कभी शूट नहीं किये गये। बड़ी संख्या में कनेक्टिंग सीन हैं, अर्जुन और भूमि का पूरा रोमांस, भूमि की शराब पर निर्भरता, अजरुन की फंसने और सब कुछ खोने की भावना और शहर से भागने की भावना, उसकी पूर्ण निराशा की भावना, ये सभी मनोवैज्ञानिक धड़कनें गायब हैं।

अजय ने टिप्पणी में लिखा, “अर्जुन और भूमि के साथ काम करना बेहद आनंददायक रहा। उन्होंने फिल्म में अपना दिल और आत्मा लगा दी। समस्या कहीं और है, लेकिन यह एक अलग कहानी है।”

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button