अगर बंधकों को वापस नहीं लाया गया तो इजरायल की कोई जीत नहीं : परिवार के सदस्य (इजरायल से आईएएनएस की रिपोर्ट)

अगर बंधकों को वापस नहीं लाया गया तो इजरायल की कोई जीत नहीं : परिवार के सदस्य (इजरायल से आईएएनएस की रिपोर्ट)

तेल अवीव, 7 नवंबर (आईएएनएस)। भावनात्मक माहौल में गाजा एनवेलप से बंधकों और लापता व्यक्तियों के सैकड़ों परिवार के सदस्य सोमवार को यहां के केसेट भवन पहुंचे और निर्वाचित अधिकारियों से अपने प्रियजनों की वापसी के बारे में जवाब मांगा।

इनबार गोल्डस्टीन, जिनके भाई और भतीजी की हत्या कर दी गई थी, जबकि उनकी भाभी और उनके तीन बच्चों को किबुत्ज़ में उनके घर से अपहरण कर लिया गया था, ने बेड़ियों में जकड़े हुए मंच पर कहा कि बंधकों की वापसी के बिना इजरायल राज्य की कोई जीत नहीं होगी।

उन्‍होंने कहा, “आप नेसेट में हैं, जिनके हाथों में बेड़ियां नहीं हैं, क्या आप कह सकते हैं कि आप वह सब कुछ कर रहे हैं, जो जरूरी है, ताकि वे घर लौट सकें? हम बेरी को शुरू से ही फिर से बनाएंगे। हम नए केफ़र अज़ा का निर्माण करेंगे। हम रास्ते में एकत्र हुए सभी सहयोगियों के साथ ऐसा करेंगे। उम्‍मीद आखिरकार मर जाती है।”

डोरोन स्टीनब्रेचर की बहन यमीत एशकेनाज़ी, जिन्हें किबुत्ज़ में उनके घर से अपहरण कर लिया गया था, ने कहा : “मेरी छोटी बहन, सूरज की किरण, करुणा और प्यार से भरी हुई, उसने घर के बाहर आतंकवादियों को उस पर गोलीबारी करते हुए सुना। वह एक हीरो है – वह वह अपने दोस्तों को यह कहते हुए एक ध्वनि संदेश भेजने में कामयाब रही कि ‘उन्होंने मुझे पकड़ लिया’।”

यामित ने कहा कि उसकी बहन को दवा की जरूरत है लेकिन कोई उस तक नहीं पहुंचा है।

–आईएएनएस

एसजीके

E-Magazine