केदारनाथ में राहुल गांधी के सामने लगे 'मोदी मोदी' के नारे

केदारनाथ में राहुल गांधी के सामने लगे 'मोदी मोदी' के नारे

केदारनाथ, 5 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार से उत्तराखंड के 3 दिवसीय दौरे पर हैं। यहां पहले दिन उन्होंने केदारनाथ धाम में बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना की और वहां मौजूद श्रद्धालुओं से बातचीत भी की। राहुल जब केदारनाथ पहुंचे तो भाजपा समर्थक कुछ स्थानीय लोगों ने उनके सामने ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाए।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केदारनाथ की सांयकालीन आरती में भी भाग लिया। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी कर सकते हैं।

–आईएएनएस

स्मिता/एसजीके

E-Magazine