नेपाल में भूकंप के झटके से मचाई जबरदस्त तबाही,कई की मौत

देर रात भारत सहित नेपाल और चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेपाल में 6.4 तीव्रता वाले इस भूकंप की वजह से कई इमारतें ढेह गई. कई इमारतें ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. नेपाल में भूकंप की वजह से काफी ज्यादा नुकसान हुआ|

भूकंप के बाद अब तक करीब 150 लोगों की मौत हो चुकी है. मलबे में दबने के कारण कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस मामले में जानकारी मिली कि भूकंप के कारण ज्यादा लोगों की मौत रुकुम पश्चिम और जाजरकोट में हुई. साथ ही तबाही मचाने वाले भूकंप की तीव्रता कितनी खतरनाक थी. इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसका असर दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में देखा गया.

बता दें कि नेपाल के जाजरकोट में 1,90, 000 की आबादी वाला एक पहाड़ी जिला हैं. जहां सुदूर पहाड़ियों में बिखरे हुए गांव बसे हुए हैं.जाजरकोट के स्थानीय अधिकारी ने कहा कि उनके इलाके में कम से कम 34 लोग मारे गए हैं.

फिलहाल घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मलबे से लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है.

Show More
Back to top button