श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अपने 'दिग्गज प्रशंसक' पर्सी अबेसेकेरा को दी श्रद्धांजलि

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अपने 'दिग्गज प्रशंसक' पर्सी अबेसेकेरा को दी श्रद्धांजलि

मुंबई, 2 नवंबर (आईएएनएस)। श्रीलंका क्रिकेट के महान चीयरलीडर दिवंगत पर्सी अबेसेकेरा को श्रद्धांजलि देने के लिए मेजबान भारत के खिलाफ विश्व कप 2023 में गुरुवार के मैच के लिए श्रीलंका के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टियां बांधकर मैदान पर उतरे।

अबेसेकेरा का कुछ दिन पहले कोलंबो में निधन हो गया। श्रीलंका क्रिकेट ने गुरुवार को एक बयान में बताया अबेसेकेरा श्रीलंका में क्रिकेट खेल का एक अभिन्न हिस्सा थे और उन्होंने खिलाड़ियों को समर्थन और प्रेरित करने के लिए सीमा रेखा के पार से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

बयान में कहा गया है, “उनका नाम क्रिकेट प्रेमियों के बीच हमेशा बना रहेगा।”

इससे पहवे, बुधवार को भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका क्रिकेट के सुपर फैन के साथ अपने जुड़ाव के बारे में बात करके अबेसेकेरा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर

E-Magazine