तेल अवीव, 2 नवंबर (आईएएनएस)। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) और इजरायली खुफिया शिन बेट ने कहा है कि उन्होंने गाजा के अंदर हमास की एंटी-टैंक मिसाइल यूनिट के प्रमुख को मार गिराया है।
आईडीएफ ने एक संयुक्त बयान में कहा कि मुहम्मद अत्ज़र एक हवाई हमले में मारा गया।
गाजा पट्टी में हमास की विभिन्न ब्रिगेडों में सभी एंटी-टैंक प्रणालियों के लिए अत्ज़र जिम्मेदार था।
बयान में यह भी कहा गया कि वह नियमित आधार पर यूनिट का प्रबंधन कर रहे थे और आपातकालीन प्रणालियों को सक्रिय करने में मदद की।
इसमें कहा गया है कि टैंक-रोधी प्रणाली की उनकी कमान के दौरान इजरायली नागरिकों और आईडीएफ बलों के खिलाफ कई हमले किए गए।
–आईएएनएस
एसजीके