हैलोवीन के लिए 'भूल भुलैया' लुक बनाने पर उर्फी जावेद को मिली जान से मारने की धमकी


मुंबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। अक्सर अपने अनोखे फैशन स्टेटमेंट और अपने विवादों के लिए खबरों में रहने वाली सोशल मीडिया सनसनी उर्फी जावेद ने एक बार फिर से हलचल मचा दी है।

इस बार विवाद का कारण अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘भूल भुलैया’ में अभिनेता राजपाल यादव के आइकॉनिक लुक को रीक्रिएट करना है।

उर्फी जावेद ने दावा किया है कि ‘छोटे पंडित’ किरदार को दोबारा बनाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है।

उर्फी ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर धमकी का एक स्क्रीनशॉट ऑनलाइन साझा किया, जिसमें उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया।

उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा, “राजपाल यादव से किसी को कोई समस्या नहीं हुई लेकिन मैंने जब ये लुक रीक्रिएट किया तो सबको मुझसे समस्या है। मुझे बिना किसी कारण के बहुत सारी जान से मारने की धमकियां, बलात्कार की धमकियां मिली हैं। ‘भूल भुलैया’ फिल्म के 10 साल पूरे होने पर जब मैंने यह पोशाक पहनी तो ये सभी तथाकथित धर्म रक्षक अचानक जाग गए, कोई रंग किसी धर्म का नहीं है, कोई अगरबत्ती किसी धर्म का नहीं है, कोई फूल किसी धर्म का नहीं है।”

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर एक महिला से मिली धमकी की एक क्लिप भी साझा की।

उर्फी जावेद ने हैलोवीन के लिए ‘भूल भुलैया’ से राजपाल यादव के ‘छोटे पंडित’ लुक को दोबारा बनाया।

उन्होंने अपने चेहरे को लाल रंग से रंगा था और इस लुक को पाने के लिए उन्होंने लाल टॉप के साथ धोती पहनी थी।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button