पॉल स्टर्लिंग बने आयरलैंड के वाइट बॉल कप्तान

पॉल स्टर्लिंग बने आयरलैंड के वाइट बॉल कप्तान

डबलिन, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। पॉल स्टर्लिंग को तत्काल प्रभाव से आयरलैंड के पुरुषों की सफेद गेंद का स्थायी कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि एंड्रयू बालबर्नी उनके रेड बॉल के कप्तान बने रहेंगे।

स्टर्लिंग, जिन्हें एंड्रयू बालबर्नी के इस भूमिका से हटने के बाद जुलाई में अंतरिम सफेद गेंद का कप्तान नियुक्त किया गया था। उन्होंने सभी प्रारूपों (6 वनडे, 16 टी20) में 22 बार आयरलैंड का नेतृत्व किया है।

स्टर्लिंग ने 376 मौकों पर आयरलैंड के लिए प्रदर्शन किया है और सभी प्रारूपों में 11,756 रन बनाए हैं, वो आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले केवल 25 क्रिकेटरों में से एक हैं।

अपनी स्थायी नियुक्ति के बारे में बात करते हुए स्टर्लिंग ने कहा, “आयरलैंड के लिए खेलना हमेशा मेरे लिए गर्व की बात रही है और स्थायी सफेद गेंद कप्तान के रूप में पुष्टि होना एक ऐसी मान्यता है, जिसे मैं हल्के में नहीं लेता।”

–आईएएनएस

एएमजे/एबीएम

E-Magazine